अविनाश दास
फिल्म निर्देशक, हिंदी फिल्म उद्योग
उद्योग विभाग, बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त यह स्टार्टअप बिहार के विरासत स्थलों के संरक्षण का संदेश देता है। अब तक जिन चीज़ों को तैयार किया गया है, उनमें गोलघर का गुल्लक, सम्राट अशोक, बुद्ध, चाणक्य, आर्यभट्ट आदि प्रमुख शख़्सियतों के खिलौने, रामपुरवा बुल कैपिटल, वैशाली अशोक स्तंभ का मिनिएचर, महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति, नालंदा सील का मोमेंटो प्रमुख है।